होशियारपुर: पंजाब नैशनल बैंक में चोरी की नाकाम कोशिश, CCTV में कैद पूरी घटना
punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 03:50 PM (IST)

होशियारपुर: होशियारपुर के टांडा की पंजाब नेशनल बैंक चोलाग में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी करने की असफल कोशिश करने का समाचार प्राप्त हुआ है। पहले भी दो बार चोर चोरी करने की कोशिश में असफल रहे हैं। बैंक में कोई गार्ड तैनात नहीं है ना दिन में और ना रात में। जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर अरविंद पाल शर्मा ने बताया कि सुबह जब सीमा मैडम एटीएम का दरवाजा खोलने के लिए आई तो उन्होंने देखा कि बैंक के आगे वाले रोशनदान की खिड़की टूटी हुई है। जिस की सूचना उसने उन्हें दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक जाकर देखा ओर इसकी सूचना थाना टांडा को एसएचओ विक्रम सिंह दी।
एसएचओ बिक्रम सिंह मौके पर पहुंच कर बैंक का दरवाजा खुलवाया और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वही बैंक मैनेजर ने कहा कि बैंक का कोई भी माली नुकसान नहीं हुआ। चोरों ने थोड़ी तोड़फोड़ जरूर की है बीएस उसी का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सी.सी.टी.वी. के डी.वी.आर. की तारे जाते-जाते चोर अपने साथ ले गए। इस संबंधी एसएचओ टांडा विक्रम सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों ने चोरी करने की नियत से बैंक में दाखिल हुए मगर स्ट्रांग रूम के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने आगे कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से वह अज्ञात चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here