एच.एस.जी.पी.सी. एक्ट पर बोले हरजिंद्र धामी, दिया यह बयान

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 04:36 PM (IST)

अमृतसर : एच.एस.जी.पी.सी. एक्ट पर एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष हरजिंद्र सिंह धामी का बयान सामने आया है। धामी ने कहा है कि इस फैसले के लागू होने से सिख पंथ को कमजोर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में गत दिवस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा गया है, जिसमें इस संबंध में रिव्यू पटीशन दाखिल करने की अपील की गई है। धामी ने कहा कि 4 अक्तूबर को दरबार साहिब में बड़ा इकट्ठ किया जाएगा, वहीं डी.सी. को भी इस संबंध मांग पत्र दिया जाएगा। धामी ने कहा कि हम कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।  उन्होंने कहा कि 7 अक्तूबर को बड़े मार्च निकाल जाएंगे। केसगढ़ और दमदमा साहिब से मार्च निकाले जाएंगे।

बता दें कि हरियाणा में अब से गुरुद्वारों का कार्यभार हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक मैनेजमेंट ही संभालेगी। इसको लेकर Supreme Court ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के हक में फैसला दिया है, जिसके बाद एस.जी.पी.सी. व हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आमने-सामने हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News