बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर किसानों में भारी रोष, जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 02:09 PM (IST)

गोराया (मुनीश बावा): गेहूं की फसल जो पूरी तरह के साथ पकने को तैयार है परन्तु बिजली विभाग की लापरवाही और बिजली की सप्लाई पूरी न देने कारण तैयार खड़ी फसल का नुकसान हो रहा है जिसके रोष के तौर पर किसानों की तरफ से बिजली दफ्तर गोराया एक्सियन दफ्तर के बाहर पहले रोष जाहिर किया परन्तु एक्सियन साहब अपने दफ्तर में मौजूद न होने के कारण रुड़का खुर्द बिजली दफ्तर में किसान पहुंचे परन्तु वहां भी न तो मौके पर एस.डी.ओ.और न ही JE अपने दफ्तरों में मौजूद थे। इस मौके किसान नेता जसवीर सिंह ने कहा कि चाहे कि सत्ता में आम आदमी पार्टी आ गई है परन्तु दफ्तरों का हाल अभी भी वही है।

यह भी पढ़ेंः इस Gangster ने किया कबड्डी खिलाड़ी की मौत का दावा, FB पर लिखा-इसको तो मरना ही था क्योंकि...

उन्होंने कहा कि लोगों को उम्मीद है और लोगों ने बड़ा-बड़ा फतवा आम आदमी पार्टी को दिया है परन्तु लाखों रुपए तनख्वाह लेने वाले अफसर अपनी सीटों पर मौजूद ही नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि गेहूं, गन्ने और आलू की फसल तैयार खड़ी हैं परन्तु बिजली की सप्लाई पूरी नहीं मिल रही जिस कारण किसान सख्त परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जब वह दफ्तरों में आए तो कहा गया है कि सी.एम. के शपथ ग्रहण समागम कारण उनकी ड्यूटी खटकड़कलां में लगी है। 

यह भी पढ़ेंः अहम खबरः AAP की सरकार बनते ही कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों और विधायकों को जारी हुए ये आदेश

दूसरी तरफ किसानों ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी किसान यहां अपनी कोई समस्या लेकर आता है तो मौजूद आधिकारियों की तरफ से 500 रुपए की उनकी पर्ची काटी जाती है या गौशाला के लिए तूड़ी की ट्राली की मांग की जाती है जिससे गुस्साए किसानों ने बिजली विभाग और पंजाब सरकार खिलाफ अपना रोष जाहिर करते हुए नारेबाजी की। उधर दूसरी तरफ बिजली विभाग के मुलाजिम के साथ बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि एस.डी.ओ. और JE साहब  फील्ड में गए हों। इसी दौरान उन्होंने तूड़ी की ट्राली और पर्ची काटने बारे कोई भी जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News