टैंपों के पुल से टकराने के बाद हुआ भारी विस्फोट, इलाके में फैली दहशत
punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 10:16 AM (IST)

लुधियाना (गौतम): मंगलवार को सुबह चांद सिनेमा के निकट एक बमों से भरा टैंपो 709 बुड्डा नाले के पुल की छत से टकरा गया जिस कारण बम फटने से बड़ा विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई और आसपास के इलाके के लोग हादसा स्थल पर पहुंच गए। ड्राइवर ने सर्तकता दिखाते हुए ट्रक को एक दम बैक कर लिया जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सूचना मिलते ही थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और टैंपों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। टैंपों में चाइना के बने हुए पोप फूकी बम भरे हुए थे। पुलिस ने ड्राइवर गुरजीत सिंह को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी ।
यह भी पढ़ें : 300 यूनिट फ्री बिजली : पंजाब सरकार ने मीटर रीडिंग को लेकर अधिकारियों को दिए ये निर्देश
मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. अमरीक सिंह ने बताया कि ड्राइवर के अनुसार वह धूरी स्थित एक गोदाम से बम लाद कर आ रहा था और उसने साहनेवाल जाना था। जी.टी. रोड से जब वह बुड्डा नाले पर पहुंचाते उसकी लोकेशन का नेटवर्क टूट गया और वह यू टर्न लेकर चर्च के रास्ते से फिर पुल के पास पहुंच गया और जैसे ही पुल के नीचे से निकल रहा था तो उसके टैंपों का आखिरी हिस्सा एक दम छत से टकरा गया और विस्फोट हो गया। आवाज सुनते ही उसने गाड़ी को एक दम बैक कर दिया क्योंकि अगर आगे की तरफ जाता तो और भी विस्फोट हो सकता था। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर फिलहाल जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इन फूकी बमों के नीचे कहीं बड़े बम तो नहीं थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here