Punjab : हवाई टिकटों की कीमतों में भारी उछाल, इस रूट पर 16000 रुपए का इजाफा

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 06:32 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब बंद के दौरान जहां आज सब कुछ ठप्प रहा और यातायात सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित रहीं। वहीं इसका सबसे बड़ा असर एयरलाइन सेवाओं पर देखने को मिला। बताया जा रहा है कि बंद के दौरान हवाई टिकटों की कीमतों में आए भारी उछाल को देखकर लोग परेशान हो गए। जानकारी अनुसार चंडीगढ़-दिल्ली रूट की टिकट कीमतों में 3000 से 19000 रुपए तक की बढौतरी होने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। इससे पहले चंडीगढ़ -दिल्ली की हवाई टिकट की कीमत ₹3,000 थी, वही अब यह ₹19,000 तक पहुंच गई है, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया है। 

बता दें कि आज किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका सीधा असर यातायात सेवाओं पर पड़ा है। अधिकांश एयरलाइनों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर रोक लगा दी है और अब टिकट केवल एयरपोर्ट या उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं। जिक्रयोग्य है कि आज कड़ाके की ठंड के बीच पंजाब पूरी तरह से बंद रहा तथा हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान बाजार पूरी तरह से सुनसान दिखे तथा यात्रियों और मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News