मजीठिया के हक में निकाली विशाल रैली, बाबा साहिब अम्बेदकर को लेकर किया यह ऐलान

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 07:56 PM (IST)

अमृतसर (गुरिन्दर सागर): अकाली दल और बसपा गठजोड़ के सांझे उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया के हक में चमरंग रोड पर विशाल रैली की गई। इस रैली को संबोधित करते बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि नवजोत सिद्धू के राज में अमृतसर पूर्वी के लोग प्राथमिक सहूलतों के लिए तरसते रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18 सालों दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी धर्म पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने एम.पी., कैबिनेट मंत्री समेत अलग-अलग ओहदों पर बिराजमान रहते सत्ता का सुख भोगा है। परन्तु इस जोड़े ने लोगों को बुनियादी सहूलतें देने की तरफ ध्यान नहीं दिया और लोग रोटी, कपड़ा और मकान के लिए तरसते रहे। उन्होंने कहा कि लोगों को न सही तरीके बिजली सप्लाई मिली, न सड़कें मिलीं और न ही सीवरेज की सहूलतें मिलीं। उन्होंने कहा कि 18 सालों में यदि सिद्धू जोड़ा यह सहूलियतें नहीं दे सका तो उससे अन्य कोई आशा नहीं रखी जा सकती।

मजीठिया ने लोगों की मांगों का जवाब देते कहा कि अकाली दल और बसपा सरकार बनने के बाद में हलके में सीवरेज सहूलियतें प्रदान की जाएंगी और बुढापा पैंशन, राशन कार्ड और अन्य सहूलियतों के लिए यहां कैंप लगा कर लोगों को सहूलियतें दीं जाएंगी। उन्होंने कहा कि एकता नगर की घरों की रजिस्टरियों बारे पेश मुश्किलें दूर की जाएंगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और बढ़िया धर्माशाला का निर्माण किया जाएगा। अच्छे स्कूल का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों की जो भी मांगें होंगी, वे सरकार की तरफ से पहल के आधार पर स्वीकृत की जाएंगी।  उन्होंने यह भी ऐलान किया कि डा. अम्बेदकर की उचित यादगार बनाई जाएगी। इस दौरान आल इंडिया सोशल वैल्फेयर सोसाइटी और आल इंडिया भाटिया बिरादरी आर्गेनाइजेशन के समूह अधिकारियों और सदस्यों ने बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ मुलाकात की और मुश्किलें भी बताईं। मजीठिया ने इनकी मुश्किलें हल करने का भरोसा दिया। इस मौके अमरबीर सिंह ढोट और गुरप्रताप सिंह टीका और स्थानिक लोग उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News