नकली शराब मामले पर मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव व DGP से रिपोर्ट तलब की

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 10:30 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब के 3 जिलों अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में नकली शराब के अवैध कारोबार के चलते सैंकड़ों मौतों का सुओ-मोटो संज्ञान लेते हुए पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और पंजाब के डी.जी.पी. से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

चेयरपर्सन जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी और सदस्य जस्टिस आशुतोष महंतो  की पूर्ण बैंच ने प्रकाशित समाचारों का संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किए। आदेश में कहा कि बेशक पंजाब सरकार ने मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन उक्त इलाकों में ग्रामीणों के रोष प्रदर्शन से पुलिस की उदासीनता साफ झलकती है। सुनवाई 7 सितंबर तक टालते हुए आदेश में कहा कि मुख्य सचिव और पंजाब के डी.जी.पी. मामले पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News