चीनी मिल की हौदी में मिला मानव कंकाल, फैली सनसनी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 09:42 AM (IST)

दीनानगर(कपूर): चीनी मिल पनियाड़ में सफाई कार्य के दौरान गंदे पानी की हौदी से मानव कंकाल बरामद हुआ है। थाना प्रभारी कपिल कौशल ने बताया कि चीनी मिल पनियाड़ में सफाई का कार्य चल रहा था तो सफाई करते समय गंदे पानी की हौदी से एक मानव कंकाल बरामद हुआ है। 

उक्त कंकाल जिस व्यक्ति का है, ने सर्दी के कपड़े पहने हुए थे।थाना प्रभारी कपिल कौशल ने बताया कि फिलहाल धारा-174 के अंतर्गत कार्रवाई करके इस मानव कंकाल को शवगृह गुरदासपुर भेज दिया गया है तथा सभी थानों से गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी मांगी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News