SGPC के सौ साला स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में संगत हो रही नतमस्तक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 01:32 PM (IST)

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौ साला स्थापना दिवस के संबंध में आज श्री अकाल तख्त साहिब में शुरू हुए श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया। इसके बाद गुरुद्वारा मंजी साहिब दीवान हाल में कीर्तन दरबार सजाया गया। आज पूरा दिन यहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम चलेंगे। 

शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने बताया कि इन सौ सालों में कमेटी ने परंपराओं और धरोहरों को संजो कर रखा है। इस समागम में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी मौजूद हैं। उन्होंने शिरोमणि कमेटी के शताब्दी स्थापना दिवस पर सिख कौम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी एक महान संस्था है जिसने सिख कौम के इतिहास को संजो कर रखा है। 

इस समागम में बहुत बड़ी संख्या में संगत भी नतमस्तक हुई। इसी दौरान शिरोमणि कमेटी संबंधित ऐतिहासिक चित्र प्रदर्शनी में भी संगत ने हाजिरी भरी। वर्णनयोग्य है कि यह चित्र प्रदर्शनी शिरोमणि कमेटी द्वारा पंजाब भर के 31 चित्रकारों की वर्कशाप लगाकर तैयार की गई है। इन तैयार किए गए चित्रों में शिरोमणि कमेटी की स्थापना के इतिहास और लगे मोर्चों को दर्शाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News