निमिषा मेहता के पिता के अंतिम संस्कार में सैंकड़ों लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 06:13 PM (IST)

गढ़शंकर (विशेष) : भाजपा की वरिष्ठ नेता व हल्का गढ़शंकर की इंचार्ज निमिषा मेहता के पिता रवि शरन मेहता का वीरवार को उनके पैतृक गांव जस्सो मजारा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने श्री मेहता को अंतिम विदाई दी। रवि शरन मेहता का 28 नवम्बर को पी.जी.आई. में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनकी पैतृक देह को मुखागि्न उनके दोहते आर्यन मोहन और अर्जुन दयोल ने दी। अंतिम संस्कार के बाद जस्सो मजारा के गुरुद्वारा में उनकी आत्मिक शांति के लिए पाठ भी किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु, पूर्व मंत्री तीक्षण सूद, जालंधर नार्थ के विधायक बावा हैनरी, पूर्व विधायक मोहन लाल बंगा, सांसद जसबीर सिंह डिंपा, पंजाब भाजपा के महासचिव सुभाष शर्मा, फगवाड़ा के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल, पूर्व मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर, हिमाचल में हरौली के विधायक प्रो. राम कुमार, पूर्व विधायक बुल्लेवाल राठां, बलाचौर से राजविंद्र सिंह, भाजपा के जिला प्रधान निपुण शर्मा, नवांशहर भाजपा के अध्यक्ष डा. पूनम माणक, गढ़शंकर व बलाचौर के मंडल प्रधान राजिंद्र कुलथम और होशियारपुर विजीलैंस के डी.एस.पी. मनीष शर्मा विशेष तौर पर पहुंचे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News