पंजाब में रूह कंपा देने वाला हादसा! पति-पत्नी की एक साथ हुई मौ/त
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 05:40 PM (IST)

मुकेरियां (बलबीर): राष्ट्रीय राजमार्ग जालंधर-पठानकोट पर स्थित कस्बा मुसाहिबपुर शहनाई ग्रैंड विला के सामने एक ट्रक द्वारा स्कूटी को टक्कर मार देने से ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार पति-पत्नी की मौत, बच्चा गंभीर घायल हो गया। इस संबंध में एस.आई. प्रिंसपाल सिंह चौकी इंचार्ज भंगाला ने बताया कि आज सुबह 6 बजे के करीब राकेश कुमार (32) पुत्र मदन लाल निवासी भट्टीयां राजपूत्ता अपनी पत्नी अंजू वाला तथा बेटा मनप्रीत (4) के साथ अपनी स्कूटी पर सवार होकर पठानकोट से अपने से गांव आ रहे थे।
जैसे ही वह शहनाई ग्रैंड विला के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह तीनों ही सड़क पर गिर गए। इससे स्कूटी सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक समेत भागने में सफल हो गया।
वहां पर इकट्ठे हुए लोगों ने उन तीनों को सिविल अस्पताल मुकेरियां पहुंचाया। मृतक पति-पत्नी की लाश को पोस्टमार्टम हेतु मुर्दाघर में रखवा दिया और बच्चे को इलाज हेतु वार्ड में दाखिल करवाया, परंतु बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए एमरजैंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने उसे गवर्नमैंट मैडीकल कॉलेज अमृतसर रैफर कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here