कलयुगी पति ने बेरहमी से पत्नी को मौत के घाट उतारा, फिर खुद पुलिस को फोन कर...
punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 12:43 PM (IST)

फगवाड़ा (हरजोत): सोमवार सुबह एक कलयुगी पति की तरफ से अपनी पत्नी का गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान रणजीत कौर (35) पत्नी सन्दीप सिंह निवासी भाखड़ियाना के तौर पर हुई है। मौके से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका के पति सन्दीप सिंह ने आज सुबह 9.30 बजे के करीब उसके गले में दुपट्टा डाल कर उसे मौत के घाट उतार दिया और लाश को बाथरूम में फैंक दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका ने अपने बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया था जिसको मौके पर रावलपिंडी थाने के एस.एच.ओ. मनजीत सिंह ने पहुंच कर बाहर निकाला। ऐस.पी. सरबजीत सिंह और डी.एस.पी. परमजीत सिंह ने बताया कि कातिल पति ने ख़ुद ही 112 पर फ़ोन कर पुलिस को जानकारी दी। फ़िलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।