पति की प्रेमिका की वजह से हुई ऐसी घटना, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया!
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 05:17 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): अपने पति के प्रेम संबंधों से परेशान एक महिला ने उसकी प्रेमिका को घर में जाकर धुन डाला। मामला गांव अलीके का है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता सिमरन कौर ने बताया कि तीन दिन पहले रात के समय वह अपने बच्चों के साथ घर में मौजूद थी, तो बिंदर कौर, मुखत्यार सिंह, सोनू एवं तीन अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आए और पांचों ने मिलकर उससे मारपीट की। बिंदर कौर ने उसके कपड़े फाड़ डाले। आरोपी उसे घायल कर फरार हो गए। ए.एस.आई. कुलवंत सिंह के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बिंदर कौर का पति सुरजीत सिंह अकसर पीड़िता सिमरण कौर के घर आता-जाता है। बिंदर कौर को शक है कि उसके पति एवं सिमरण के बीच प्रेम संबंध हैं। इसी रंजिश के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।