पंजाब से Canada गए पति को मिला धोखा! 23 लाख लगाकर भेजी पत्नी ने कर दिया कांड
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 02:32 PM (IST)

पंजाब डेसकः ससुरालियों द्वारा 23 लाख रुपए खर्च कर बहू को कनाडा भेजा गया था, इस उम्मीद से कि उनके बहू-बेटा वहां जाकरअच्छी जिंदगी जी सकेंगे। लेकिन जब कुछ समय बाद उनका बेटा कनाडा चला गया तो उनकी पत्नी ने उसकी पी.आर. की फाइल लगाने की बजाए तलाक का केस दायर कर दिया। इस मामले में पंजाब पुलिस ने लड़की और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
20 अगस्त 2024 को शिमलापुरी के रहने वाले गुरचरण सिंह ने लुधियाना पुलिस कमिश्नर के सामने अपने बेटे के ससुराल वालों पर धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। गुरचरण सिंह ने बताया कि उनके बेटे मनप्रीत सिंह की शादी 2020 को पुलिस कॉलोनी तरनतारन की रहने वाली हरप्रीत कौर के साथ हुई थी।
शादी के बाद उन्होंने 23 लाख रुपए लगाकर अपनी बहू को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजा और कुछ समय बाद उनका बेटा भी उसके साथ कनाडा चला गया। गुरचरण सिंह ने बताया कि मनप्रीत के कनाडा जाने के बाद उसकी पत्नी ने पी.आर. फाइल दाखिल करने के बजाय कोर्ट में तलाक का केस दायर कर दिया। पुलिस कमिश्नर ने पीड़ित गुरचरण सिंह की शिकायत की जांच कर थाने की महिला सेल की पुलिस को भेज दी