फेसबुक पर लाईव हो गायक मलकीत सिंह ने कहा,मैं जिंदा हूं

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 11:06 AM (IST)

जालंधर/अमृतसरः सोशल मीडिया पर गायक मलकीत सिंह की मौत की फैली खबरों पर उस समय विराम लग गया जब खुद मलकीत सिंह ने लाईव हो जिंदा होने की पुष्टि की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रशंसकों का आभारी हूं जिन्होंने मैसेज कर मेरा हाल जाना। उन्होंने बताया कि गत दिनों उनके हरनाम चंडीगढ़ निवासी पुप्रसिद्ध पेंटर मलकीत सिंह की 75 वर्ष की आयू में मौत हो गई थी। आपका गोल्टन स्टार आपकी दुआओं के साथ सही सलामत है। उन्होंने कहा लोग ही नहीं उनकी मौत की खबर से इंग्लैंड में रहते उनके भाई-बहन,बच्चे और पत्नी खासे चिंतित थे। उन्होंने बताया कि वह खुद स्टेज शोज के चलते इंडिया में हैं। बता दें कि मलकीत सिंह रात को सोने से पहले अपना फोन बंद रखते हैं जिस कारण सभी चिंतित थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News