किसानों के धरने में शामिल संदोआ बोले,- "मैं विधायक से पहले किसान का बेटा हूं"

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 03:34 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): रोपड़ से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ जो ख़ुद भी एक किसान हैं, दिल्ली में किसानों के धरने में शामिल हुए हैं। इस मौके पर 'पंजाब केसरी' के साथ फोन पर बातचीत करते हुए संदोआ ने कहा कि वह विधायक से पहले किसान के बेटे है और किसानों के प्रति अपने फ़र्ज़ और समस्याओं को बखूबी जानते हैं जिस कारण वह हर समय किसानों के साथ खड़ें हैं। जब तक किसान भाई अपनी लड़ाई जीत कर वापस नहीं आते वह भी उनके साथ वहां संघर्ष में डटे रहेंगे।

उन्होंने केंद्र की मोदी और हरियाणा की खट्टर सरकार की निंदा करते कहा कि अपनी, मांगों के लिए शांतमई तरीके से प्रदर्शन करने का हर एक नागरिक को संवैधानिक  अधिकार है लेकिन अपनी, मांगों के लिए दिल्ली जा रहे किसानों पर उक्त दोनों सरकारों की तरफ से अत्याचार किए जा रहे हैं जो कि अति निंदनीय है। बेशक केंद्र सरकार और उसकी हिस्सेदार राजनीतिक पार्टियों की तरफ से किसानों के संघर्ष को दबाने का पूरा एड़ी चोटी का ज़ोर लगाया जा रहा है लेकिन आखिरकार केंद्र को किसानों के गुस्से और मांगों के आगे झुकना ही पड़ेगा और किसानों की  जीत होगी। इस दौरान वह पूरी सादगी से ट्राली में सवार होकर किसानों के संघर्ष में शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News