मुझे चरणजीत चन्नी के बारे में कोई शिकायत नहीं मिलीः मनीषा गुलाटी

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 04:58 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब राज्य महिला कमीशन की चेयरपरसन मनीषा गुलाटी ने पंजाब कैबिनेट मंत्री पर छाया 'मी टू' संकट के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके पास इस संबंधित कोई भी शिकायत नहीं आई और न ही उनको किसी मंत्री के नाम के बारे में कोई जानकारी है। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास कई झूठी शिकायतें आ रही हैं। 

गुलाटी के मुताबिक उनको किसी भी ऐसी महिला आई. ए. एस. अफसर का नाम तक नहीं पता और फिर वह कैसे इस मामले पर कार्यवाही करे। पंजाब कांग्रेस इंचार्ज आशा कुमारी की तरफ से दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वह आशा कुमारी के साथ सहमत हैं और किसी को भी मैसेज भेजना 'मी टू' नहीं होता। गुलाटी ने कहा कि पंजाब का मंत्री और पीडित अफसर उनकी रिश्तेदार नहीं है और उनका काम राजनीति करना नहीं है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News