Punjab:संदिग्ध हालातों में घूम रही I-20 कार पुलिस ने पकड़ी, खोलते ही मिला ये सब

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 11:02 AM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): विधानसभा हलका दीनानगर अधीन आते पुलिस स्टेशन बेहरामपुर पुलिस द्वारा एक कार से एक राइफल और लोहे की रॉड बरामद हुई है। इस संबंधित जानकारी देते हुए थाना प्रमुख अवतार सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. जगीर चंद को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार नंबर PB 06.BF7247 मार्का i-20 संदिग्ध हालातों में एरिया में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रही है।

जिस पर ASI जगीर चंद ने सहित पुलिस पार्टी उक्त कार का पीछा किया तो कार सवार तेज रफ्तार के साछ कार दौड़ा कर गांव दुआबा थाना दीनानगर वाली साइड ले जाकर गांव दोआबा नजदीक Lock कर खड़ी करके फरार हो गया, जिसके बाद कार को टो करके बेहरामपुर थाना लाया गया, जब कार का Lock खुलवाकर चैक किया गया तो कार में से एक डब्ल बैरल राइफल और एक दातर लोहा बरामद हुआ।   पुलिस द्वारा जांच करने के बाद विकास कुमार, कृष्णा निवासी शाशीयां मोहल्ला बहरामपुर, लव बब्बू निवासी डींडा सैणीयां और 2 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अलग-अलग धारातों के तहत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News