अगर आपको भी इस तरह का बहाना लगाकर कोई मांगे OTP तो हो जाएं सावधान!
punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 03:30 PM (IST)

जालंधर: हरनामदास पुरा में रहते हैल्थ डिपार्टमैंट के अकाऊंट ऑफिसर साइबर क्राइम का शिकार हो गए। ठगों ने बिजली का पैंडिंग बिल भरने की आढ़ में कॉल करके उनसे मोबाइल का असैस ले लिया जिसके बाद उनके बैंक खाते से 73 हजार रुपए निकल गए। इसकी शिकायत उन्होंने तुरंत पुलिस को दी लेकिन हैरानी की बात है कि जिस ठग के नंबर पर उनकी बात हुई वह देर रात तक चल रहा था।
जानकारी देते लक्की गोयल पुत्र नरिंद्र गोयल निवासी हरनामदास पुरा ने बताया कि कुछ दिनों से वह बीमार थे और अस्पताल दाखिल थे। शुक्रवार को ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे। करीब 12 बजे उन्हे एक व्हाट्स्एप पर मैसेज आया कि उनका आखरी बिल अपडेट नहीं है। मैसेज के अंदर एक नंबर भी दिया था जिसपर लक्की गोयल को फोन करने को कहा गया। मैसेज में यह भी लिखा था कि अगर उन्होंने इस मैसेज को नजर अंदाज किया तो उनका बिजली का कनैक्शन काट दिया जाएगा।
लक्की गोयल ने तुरंत उस नंबर पर कॉल किया था और फोन उठाने वाले ने उसी तरह बात शुरू कर दी जिस तरीके से कस्टमर केयर सैंटर से की जाती है। उसने यह तक बता दिया कि उनका मीटर किसके नाम पर है। उस व्यक्ति ने लक्की को अपनी बातों में लिया और कहा कि उनके मीटर की शिकायत भी उनके पास दर्ज है। लक्की ने कहा, कुछ समय से उनके बिजली के मीटर पर रीडिंग नहीं आ रही थी जिसके कारण उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई थी और इसी बात कारण वह उक्त व्यक्ति पर विश्वास कर बैठा।
इसी बीच लक्की से मोबाइल का असैस मांगा लेकिन मना करने पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह पी.एस.पी.एल. के पोर्टल में 100 रुपए जमा करवा कर ओ.टी.पी. उसे दे दें। लक्की ने इसी तरह किया लेकिन फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने पोर्टल का असैस मांगा तो लक्की ने उसे दे दिया।
इसी दौरान पहले तो उसके बैंक खाते से 100 रुपए निकले और देखते ही देखते 73 हजार रुपए भी निकल गए। लक्की ने तुरंत उस नंबर पर दोबारा फोन किया तो उसने कहा कि वह भी किसी के लिए काम करता है और फिर उसने फोन काट दिया। लक्की ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी जबकि अपना खाता भी बंद करवा दिया। लक्की ने बताया कि उसके साथ फोन पर बात करने वाला व्यक्ति हिंदी भाषा में बात कर रहा था। देर शाम तक वह नंबर एक्टिव था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here