पंजाब पुलिस की लोगों को चेतावनी, कोविड के नाम पर अगर आए ये मैसेज तो हो जाए सावधान !

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 11:21 AM (IST)

चंडीगढ़: यदि आपके भी मोबाइल पर कोरोना वायरस से जुड़ा मैसेज और लिंक आ रहा है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये मैसेज आनलाइन ठगी का शिकार करने वालों की ओर से भी भेजा है। जी हां इस समय जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस का उपचार ढूंढने में जुटी है वहीं, पंजाब पुलिस के स्टेट साईबर क्राइम सेल के डीआईटीएसी ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह मैसेजिंग सेवाओं जैसे कि एसएमएस या व्हाट्सप्प के द्वारा फैलाए जा रहे यूआरएल मैसेजिस, जिसमें सरकार की तरफ से हर नागरिक को 2000 रुपए का मुफ़्त कोविड राहत पैकेज दिए जाने संबंधी दिखाया जाता है, पर क्लिक करके उस लिंक को न खोले। इसका खुलासा करते पंजाब ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन के एक सरकारी वक्ता ने कहा कि इस तरह के धोखाधड़ी वाले संदेश को खोलने से आपके डिवाइस का कंट्रोल साईबर अपराधियों के हाथ में जा सकता है जिसके साथ वह आपके डाटा और पैसों संबंधी जानकारी तक पहुँच कर आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में यह संदेश प्रसारित किया जा रहा है कि सरकार ने आख़िरकार मंज़ूरी देकर हर नागरिक को 2 हज़ार रुपए के मुफ़्त कोविड राहत फंड देने शुरू कर दिए हैं। नीचे दिया है कि कैसे इस राशि को दावा करना है और कैसे तुरंत अपने खातो में प्राप्त करना है। आप सिर्फ़ एक बार दावा करके राशि अपने खातो में प्राप्त कर सकते हो और यह सीमित है, इसलिए अपनी राशि तुरंत प्राप्त करो।

उन्होंने बताया कि एक बार जब कोई भी यूआरएल पर क्लिक करने के बाद मान खोलता है तो यह बधाई संदेश को दिखाता है। अपने बैंक खातो में तुरंत 7,000 रुपए मुफ़्त प्राप्त करो। मुफ़्त राहत फंड का लाभ लेने के लिए कृपा करके सर्वे को पूरा करो। संदेश के साथ एक प्रश्न पूछा जाता है कि क्या आप एक भारतीय नागरिक हो? प्रश्नों के उत्तर देने के बाद, यह देखा गया है कि इस लिंक में वास्तव में एक प्रश्नावली होती है जिस में आप से कई ओर विवरनों के बारे पूछा जाता है। 

ब्यूरो ने लोगों से अपील की है कि वह इस संबंध में पूरी तरह सचेत रहने और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और संदिग्ध यूआरएल लिंक पर क्लिक न करे। अगर किसी के पास ऐसा कोई संदेश किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा आता है तो इसको दूसरे को आगे न भेजे बल्कि तुरंत डिलीट कर दे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News