अगर आपको भी आए बैंक से फोन और मांगे OTP तो रहे सावधान!

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 05:17 PM (IST)

टांडा उड़मुड़: इंटरनेट के जरिए 2 लोगों के खातों से पैसे ठगने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ टांडा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला वरिंद्र सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी वार्ड नंबर-6 मियाणी व जोध सिंह, संत सिंह  निवासी गांव झांस द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 20 मार्च को उनके पास एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा के एक कर्मचारी का फोन आया जिसमें दावा किया गया कि आपका क्रेडिट कार्ड अपडेट होने वाला है, जिस पर आपके फोन पर ओ.टी.पी आएगा। उसके बाद ओ.टी.पी. बताकर उसके खाते से 49,636 रुपए ठग लिए गए। इसी तरह के एक अन्य मामले में गांव निवासी संता सिंह के पुत्र जोधा सिंह के खाते से एक अज्ञात व्यक्ति ने इंटरनेट के माध्यम से 19 हजार रुपए ठग लिए। टांडा पुलिस ने अब मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News