अगर आपको भी फोन पर आए ऐसा मैसेज तो रहें Alert, साइबर ठगों का नया तरीका

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 03:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क : ऑनलाइन जालसाजों ने मोबाइल फोन पर मैसेज भेज व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि जालसाजों ने ट्रैफिक चालान का मैसेज भेजकर 60 हजार रुपए की ठगी कर ली। प्रारंभिक जांच के बाद साइबर सेल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   "15 मार्च को आने वाला है...", Moosewala के पिता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-47बी निवासी जगदीश्वर राव पटना ने बताया कि 31 जनवरी को ड्राइविंग के संबंध में एक मैसेज मिला, जिसमें वाहन परिवहन की एपीके फॉर्मेट फाइल संलग्न थी। जब उक्त फाइल खोली गई तो जिस गाड़ी का चालान भेजा गया था वह उसकी नहीं थी। इसके बाद मोबाइल में दिक्कत शुरू हो गई। शिकायतकर्ता के मुताबिक साइबर ठगों ने उनका फोन-पे अकाउंट हैक कर लिया, जिसका इस्तेमाल कर 10-10 हजार रुपए की 6 ट्रांजैक्शन में 60 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News