यदि आप भी जाना चाहते हैं विदेश तो हो जाएं सावधान, जरुर पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 03:29 PM (IST)

लुधियाना(अमन): महानगर में फर्जी ट्रैवल एजैंटों ने सोशल मीडिया पर अपने अकाऊंट बनाकर विदेशों में नौकरी व स्टडी करवाने के नाम पर लोगों को वीजा दिलाने का झांसा देकर ठगने का सिलसिला जारी रखा हुआ है लेकिन लगता है पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच का ध्यान इस ओर है ही नहीं या उक्त लोग पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। हालांकि पुलिस ऐसे मामलों में व कई ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है मगर यह सिलसिला थमने का नाम नहीं लेता है। महानगर में ऐसे कई ट्रैवल एजैंट हैं जो बिना लाइसैंस ही भोले-भाले लोगों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब ये स्टेशन भी होंगे निजी हाथों में

कई शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई
पुलिस को दी शिकायतों में अभी कई केस ऐसे पैंडिंग पड़े हैं जिन पर कार्रवाई होना बाकी है। फर्जी ट्रैवल एजैंटों ने अपना गिरोह बनाया हुआ है जिसमें वे अपने साथियों के साथ मिलकर इमीग्रेशन का अवैध कारोबार धड़ल्ले से करते हैं।

यह भी पढ़ें: 11 थानों की पुलिस को मिली बड़ी सफलता: पाकिस्तानी तस्करों से संबंध रखने वालों सहित ये 75 तस्कर नामजद

100 से अधिक दर्ज मामलों में नहीं हुई गिरफ्तारी
पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना के तहत जनवरी माह में पुलिस ने फर्जी ट्रैवल एजैंटों के विरुद्ध अभियान चलाकर 100 से अधिक मामले दर्ज किए थे लेकिन अभी तक किसी भी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जिस कारण एजैंट बेफिक्र होकर सरेआम घूम रहे हैं। क्या पुलिस की ड्यूटी सिर्फ मामले दर्ज करने तक सीमित थी, ताकि शिकायतकर्त्ता चुप होकर बैठ जाए।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News