पटियाला हिंसा को लेकर बोले IG मुखविंदर सिंह छीना

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 12:36 PM (IST)

पटियाला: पटियाला में हुई हिंसक झड़प को लेकर आई.जी. मुखविंदर सिंह छीना ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उनके साथ एस.एस.पी. व डी.एस.पी. पटियाला भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि घटना का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को पटियाला पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा हरीश सिंगला के साथी शंकर भारद्वाज के साथ-साथ गग्गी पंडित को भी गिरफ्तार किया गया है। आई.जी. ने कहा कि 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और उन पर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। आई.जी. मुखविंदर सिंह छीना ने कहा कि आरोपी परवाना को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड लिया जाएगा। 

प्रेस वार्ता दौरान छीना ने कहा कि कानून तोड़ने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही होगी। उन्होंने 20 टीम का गठन किया है। उन्होंने कहा कि एस.एस.पी. दीपक पारीक इसका नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉ एंड आर्डर खराब होने नहीं दिया जाएगा। पटियाला पुलिस ने अभी तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कॉल डिटेजल और वीडियोज के आधार पर की जा रही कार्रवाई
पुलिस की तरफ से इस मामले में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस मुलजिमों की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। इसके अलावा मौके की वीडियोज के आधार पर मुलजिमों की शिनाख्त की जा रही है। आई.जी. छीना ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ हिदायतें दीं हैं कि सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट, भड़काऊ बयान, इजाजत से बिना धरना प्रदर्शन बिल्कुल बरदाश्त न किया जाए। इसके साथ ही आई.जी. द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जानी वाली पोस्टों को लेकर भी सख्त दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट न की जाए जो गलत अफवाहें फैलाएं। उन्होंने अलर्ट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर उन्होंने निगरानी रखी हुई है अगर कोई गलत पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और उसे गिरफ्तार किया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News