Punjab: इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट मार्कीट में चला पीला पंजा, देखते ही देखते सब तहस नहस...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 12:17 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): नगर सुधार ट्रस्ट (इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट) की ट्रस्ट कार्यालय के सामने स्थित मार्कीट में से अवैध कब्जे हटाए गए। चेयरमैन गुरविन्द्र सिंह पाबला के निर्देशों पर जेसीबी मशीनों के पीले पंजे ने अवैध कब्जों को देखते ही देखते तहस नहस कर दिया। चेयरमैन पाबला ने बताया कि नगर सुधार ट्रस्ट ने आम जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए अपने फील्ड स्टाफ के माध्यम से कार्रवाई करते हुए ट्रस्ट की विभिन्न योजनाओं में सड़कों, सार्वजनिक गलियारों और ग्रीन बैल्ट पर अवैध रूप से किए गए कब्जों को हटाने का कार्य किया।
उन्होंने बताया कि नगर सुधार ट्रस्ट के कार्यालय को लंबे समय से आम जनता और आसपास के दुकानदारों से शिकायतें मिल रही थी कि उनकी दुकानों पर महिला ग्राहक अपने परिवार के साथ खरीदारी करने आते हैं, खासकर शाम के समय पारिवारिक ग्राहक अधिक होते हैं। लेकिन इन अवैध अस्थायी खोखों और दुकानों के सामने अनधिकृत अतिक्रमण करके दुकानों और सड़कों पर गाड़ियां खड़ी करवाकर समाज विरोधी शरारती तत्वों को शराब और मांस का सेवन करवाया जा रहा है। उनके गाली-गलौज करने के कारण दुकानदारों के पास महिला ग्राहक और पारिवारिक ग्राहक आने से कतराने लगे हैं।
चेयरमैन पाबला ने बताया कि इसे देखते हुए ट्रस्ट ने जनहित में यह कार्रवाई की। कार्रवाई से पहले ट्रस्ट कार्यालय ने इन अवैध और अनधिकृत अतिक्रमणों को नोटिस जारी करके और स्टाफ के माध्यम से बार-बार कब्जे हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन इनके द्वारा कोई ध्यान न देने के कारण आम जनता और आसपास के दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए ट्रस्ट कार्यालय ने कार्रवाई करते हुए इन अवैध कब्जों को सड़कों, सार्वजनिक गलियारों और ग्रीन बेल्ट से हटवा दिया और स्टाफ ने दुकानदारों तथा अवैध और अनधिकृत अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी।
चेयरमैन ने बताया कि ट्रस्ट कार्यालय के फील्ड स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग कब्जों को हटाया गया, इनमें ट्रस्ट की स्कीम नंबर 10 डॉ. आंबेडकर नगर होशियारपुर में अर्बन कबाब द्वारा ग्रीन बेल्ट पर चादरें लगाकर रसोई का निर्माण किया गया था। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने उन्हें इस निर्माण को हटाने के लिए नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी तरह, ट्रस्ट की स्कीम नंबर 11 संत हरचंद सिंह लोंगोवाल नगर होशियारपुर में मास्टर शेफ द्वारा सार्वजनिक भूमि पर किए गए कब्जे को हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उनके द्वारा भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की स्कीम नंबर 11 शहीद करतार सिंह सराभा होशियारपुर की मल्टी-स्टोरी दुकानों में ग्राऊंड फ्लोर पर तीन दुकानदारों द्वारा सार्वजनिक गलियारे पर कब्जा किया गया था, जिसे जनहित को ध्यान में रखते हुए हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की योजनाओं में अवैध रूप से किए गए कब्जों के संबंध में लोग अपने स्तर पर कब्जे हटा लें, अन्यथा नगर सुधार ट्रस्ट कार्यालय होशियारपुर आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर पर कार्रवाई को अमल में लाएगा। इसी बीच संबंधित कब्जाधारियों ने ट्रस्ट की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया तथा ट्रस्ट कार्यालय जाकर चेयरमैन पाबला के समक्ष अपने ऐतराज उठाए। आक्रोषित पीड़ित लोगों ने चंडीगढ़ रोड पर चक्का जाम का भी प्रयास किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here