एक बार फिर सुर्खियों में श्री गोइंदवाल साहिब की Central Jail, बरामद हुआ अवैध सामान

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:12 PM (IST)

तरनतारन : सेंट्रल जेल श्री गोइंदवाल साहिब एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। जानकारी के मुताबिक जेल में तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने 24 पैकेट तंबाकू, 12 कूल लिप्स, 10 हीटर स्प्रिंग, 5 डाटा केबल, 2 मोबाइल चार्जर, 11 बंडल बीड़ी और 360 नशीली गोलियां, 2 टच फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं, जिसके संबंध में थाना गोइंदवाल साहिब में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी गई है।

सेंट्रल जेल श्री गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिंटेंडेंट गुरदयाल सिंह और सुनील कुमार द्वारा जेल के अंदर विभिन्न बैरकों की अचानक तलाशी के दौरान उनसे 24 पैकेट तंबाकू, 12 कूल लिप्स, 10 हीटर स्प्रिंग, 5 डाटा केबल, 2 मोबाइल चार्जर, 11 बंडल बीड़ी और 360 नशीली गोलियां, 2 टच फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए। यह सारी जानकारी गोइंदवाल साहिब पुलिस थाने को सौंप दी गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी ने बताया कि इस मामले में दोनों सहायक अधीक्षकों के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News