जेल में 7 दिन के दौरान धर्मसोत से 2 पारिवारिक सदस्यों ने की मुलाकात, खास चहेतों ने बनाई दूरी

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 08:58 AM (IST)

नाभा (जैन): पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत के साथ नाभा जेल में 7 दिनों के दौरान परिवार के सिर्फ 2 सदस्य मुलाकात करने गए हैं। साधु सिंह धर्मसोत को आने वाले दिनों में और अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।विधायक देवमान ने शहर में गेटों के नाम पर सरकारी विकास ग्रांट के करीब 80 करोड़ रुपए की हेराफेरी की जांच के लिए विजीलैंस कार्रवाई की मांग की है।

धर्मसोत के खास चहेतों ने जेल जाने की बजाय परिवार से भी दूरी बना ली है, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक वरिष्ठ कांग्रेसी ने कहा कि वह जेल में उनसे मिलने गए थे लेकिन धर्मसोत ने कहा था कि वह अपने परिवार के अलावा किसी से नहीं मिलेंगे। सूत्र के मुताबिक संगरूर उपचुनाव के बाद एस.सी. छात्रों के स्कॉलरशिप घोटाले की फाइल खोली जा रही है। इस संबंध में धर्मसोत सहित कई अधिकारियों की परेशानी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा संगरूर निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी सभाओं के दौरान धर्मसोत के बारे में किए गए उल्लेख से यह स्पष्ट था कि धर्मसोत जल्द ही अन्य मामलों में भी उलझ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News