आई.एम.ए. ने मनाया डॉक्टर्स डे, की सेवाओं की सराहना

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 09:52 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : स्वतंत्रता सेनानी व पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बी.सी. राय की स्मृति में आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) लुधियाना की ओर से आईएमए हाऊस में डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर आईजी डॉ. कौस्तुभ शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने मरीजों की जानें बचाने व हेल्थ को प्रमोट करने व मानवता को समर्पित डॉक्टरों की सेवाओं की सराहना की। समारोह के दौरान दस वरिष्ठ डॉक्टर्स को लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।
 
आईएमए लुधियाना के पैट्रन व पंजाब मेडिकल कौंसिल के सदस्य डॉ.मनोज सोबती ने डॉक्टरों व अस्पतालों पर हिंसक हमलों के अलावा डॉक्टर्स को दरपेश अन्य समस्याओं पर चर्चा की। आईएमए लुधियाना के प्रधान डॉ. गौरव सचदेवा ने कहा कि एक जुलाई को डॉ. बीसी राय का जन्म हुआ था और इसी दिन उनका निधन भी हुआ था। उनकी याद में एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आईएमए इकलौती बॉडी है, जो मार्डन साइंस का प्रतिनिधित्व करती है और डॉक्टरों की गरिमा व सम्मान बढ़ाने के लिए कार्य करती है। हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर ऑफ कार्डियोलोजी डॉ. जीएस वांडर ने डॉक्टरों में भी प्रेक्टिस के दौरान स्ट्रेस होता है, जिससे बचने के लिए उन्होंने डॉक्टरों को योगा, मेडिटेशन, सोशल समेत अन्य एक्टीविटीज बढ़ाने की सलाह दी। 

आईएमए लुधियाना के सचिव डॉ. नीरज अग्रवाल ने प्रोग्राम में भाग लेने वाले अतिथियों व डॉक्टरों का आभार जताया। जिन डॉक्टरों को सम्मानित किया, उनमें डॉ.एच.एम. खोसला, डॉ. एन.डी. अवस्थी, डॉ. एचएस कंग, डॉ.राजेश, डॉ.पवन ढींगरा, डॉ. इंद्रेश अग्रवाल, डॉ. आरपीएस भाटिया, डॉ. जीके नाकरा शामिल हैं। इस मौके डॉ. प्रितपाल सिंह, डॉक्टर एस.एस. सीबिया, डॉ दलजीत सिंह, डॉ.अजीत सिंह चावला, डॉ.अरुण गुप्ता, डॉ.भावना सचदेवा, डॉ.पीएस जस्सल, डॉ.कर्मवीर गोयल, डॉ.बिमल कनीश समेत लुधियाना व खन्ना के सौ से अधिक डॉक्टर्स उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News