पंजाब में प्रवासियों के खिलाफ एक और प्रस्ताव पास! खेती के सीजन में...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 04:27 PM (IST)

बरनाला (पुनीत): पंजाब में प्रवासियों को लेकर विभिन्न पंचायतें लगातार फैसले ले रही हैं। इसी कड़ी में बरनाला जिले के कट्टू गांव की पंचायत ने ग्रामीणों की सहमति से प्रवासियों के पूर्ण बहिष्कार का प्रस्ताव पास किया है। गांव की सरपंच के पति करनैल सिंह सहित पंचायत सदस्यों ने एक बड़ी सभा में यह प्रस्ताव पास किया है, जिसमें प्रवासियों को लेकर कड़े फैसले लिए गए हैं।
इस मौके पर करनैल सिंह ने बताया कि होशियारपुर में एक प्रवासी द्वारा छोटे बच्चे की हत्या और बरनाला के तपा मंडी में एक प्रवासी द्वारा अपने ही साथी की हत्या के बाद, कट्टू गांव की पंचायत ने यह प्रस्ताव पास किया है, ताकि उनके गांव में ऐसी घटनाएं न हों। उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले प्रवासियों के बारे में पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है और गांव में कई प्रस्ताव पास किए गए हैं।
पंचायत द्वारा पास प्रस्तावों के अनुसार, गांव में प्रवासियों का आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र नहीं बनाया जाएगा और प्रवासियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गांव में पहले से रह रहे प्रवासियों की सभी जानकारी एकत्र की जाएगी। गांव में कुछ प्रवासियों के पास गांव और बिहार के पते पर दो-दो आधार कार्ड हैं, जिनकी जांच की जाएगी और प्रशासन को इसकी सूचना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति खेती के सीजन के दौरान प्रवासियों को गांव में लाएगा, वह उनके लिए जिम्मेदार होगा।
गांव के लड़के-लड़की का आपस में शादी करने पर बायकॉट
यह भी प्रस्ताव पास किया गया है कि यदि गांव के लड़के-लड़कियां आपस में विवाह करते हैं, तो उनका पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत नशा बेचने वालों का समर्थन नहीं करेगी। इसी प्रकार पंचायती भूमि, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, गुरुद्वारे, पंचायत घर, खेल के मैदान आदि को नुकसान पहुंचाने वालों का भी बहिष्कार किया जाएगा और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव ग्राम पंचायत और ग्रामीणों द्वारा पूरे गांव की सहमति से पास किए गए हैं, ताकि गांव के लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here