Ludhiana में इमिग्रेशन कंपनी के मालिक पर FIR, युवती से कर रहा था गंदा काम...
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 12:39 PM (IST)
लुधियाना (ऋषि): शहर के थाना मॉडल टाउन इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कृष्णा मंदिर के पास स्थित अल्फा बैट इमिग्रेशन कंपनी के मालिक पर युवती से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगा है।
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी आयुष बत्तरा पिछले दो साल से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। तंग आकर युवती ने जब यह पूरी बात अपनी मां को बताई, तो उन्होंने तुरंत मॉडल टाउन थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है — “मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।”

