अहम फैसलाः शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे पंजाब के ये दफ्तर

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 08:08 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि राज्य में बाढ़ के कारण बिजली प्रभावित इलाकों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई जल्दी बहाल करने के मकसद से पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने अपने सभी स्टोर कार्यालयों को इस शनिवार और रविवार को खुला रखने का फैसला किया है। 

बिजली मंत्री ने बताया कि यह फैसला बिजली खपतकारों को निर्विघ्न बिजली मुहैया कराने के लिए स्टोरों से जरूरत पड़ने पर बिजली का समान जैसे ट्रांसफार्मर, पोल और केबल आदि मुहैया करवाने के लिए किया गया है। बिजली मंत्री ने कहा कि पावरकॉम के अधीन राजपुरा, पातड़ां, रोपड़, खन्ना और कपूरथला में स्टोरों की मॉनिटरिंग और सप्लाई यकीनी बनाने के लिए सीनियर एक्स.ई.एन. स्तर के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News