पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक आज, सिद्धू की रिहाई को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 11:05 AM (IST)
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आज कैबिनेट बैठक होने जा रही है, जो दोपहर 12 बजे पंजाब सिविल सचिवालय में होगी। इस मीटिंग दौरान जहां अलग-अलग मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। वहीं पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू की रिहाई को लेकर भी बड़ा फैसला आ सकता है।
बताया जा रहा है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार आज की कैबिनेट बैठक के दौरान पंजाब की जेलों में रिहा होने वाले 51 कैदियों की सूची को हरी झंडी देने जा रही है, जिसमें नवजोत सिद्धू का नाम भी दर्ज है। अगर सरकार द्वारा मीटिंग में इस संबंधित हरी झंडी मिल गई तो नवजोत सिद्वू केंद्रीय जेल से रिहा हो सकते है।