अहम खबरः पाक से आई विदेशी पिस्तौलों की खेप सहित गिरफ्तार तस्कर बारे DGP के बड़े खुलासे

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 10:32 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत) : पंजाब पुलिस ने वीरवार रात पाकिस्तान से आई 48 विदेशी पिस्तौलों की एक बड़ी खेप बरामद कर हथियारों की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ ओपन-एंडेड वॉरंट जारी कर दिए गए हैं।

डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने कहा कि ये हथियार भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जाने थे।  आई-20 कार सवार आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गू (25) निवासी पुरियां कलां थाना सदर बटाला को पुलिस की इंटर्नल सिक्योरिटी विंग एस.एस.ओ.सी. अमृतसर की टीम ने अमृतसर-बटाला रोड पर कत्थूनंगल के पास से गिरफ्तार किया था।  
 
पुलिस ने कार में से 2 नाइलॉन के बैग बरामद किए जिनमें अलग-अलग देशों और बोर वाली 48 विदेशी पिस्तौल, मैगजीन और कारतूस थे।  डी.जी.पी. ने बताया कि प्राथमिक पड़ताल से पता चला है कि जगजीत को एक पुराने गैंगस्टर अपराधी दरमनजोत सिंह उर्फ दरमनजोत काहलों ने हथियारों की यह खेप हासिल करने के निर्देश दिए थे। दरमनजोत जोकि अब यू.एस.ए. में रह रहा है, जगजीत सिंह के संपर्क में था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News