Ayushman Card धारकों के लिए जरूरी खबर, अब इलाज करवाना होगा आसान

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 01:46 PM (IST)

गुरदासपुर : पंजाब में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। पंजाब के लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन 'स्टेट हेल्थ एजेंसी पंजाब' विकसित की है, जिसका उपयोग करके अब लोग अपनी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अपनी पात्रता की जांच आसानी से अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब स्वास्थ्य प्रणाली निगम के चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि यह ऐप इस योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों के बारे में भी जानकारी प्रदान करता है, जहां जरूरतमंद व्यक्ति इस सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज करवा सकते हैं।

चेयरमैन बहल ने कहा कि पंजाब में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 1.68 करोड़ लाभार्थी हैं। इनमें से लगभग 88 लाख लाभार्थियों ने पहले ही अपने ई-कार्ड बना लिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा प्रदान की जा रही यह महत्वपूर्ण सुविधा एक अनूठी योजना है क्योंकि इसमें लाखों अतिरिक्त व्यक्ति भी शामिल हैं जो आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं हैं। आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में जे-फॉर्म किसान, छोटे व्यापारी, स्मार्ट राशन कार्ड धारक, श्रम बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिक और मान्यता प्राप्त पत्रकारों सहित लगभग 45 लाख परिवार शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि पहले आम लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड के लिए अपनी पात्रता की जांच के लिए सरकारी अस्पतालों या सेवा केन्द्रों पर जाना पड़ता था। उन्होंने आगे बताया कि अब पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की गई इस महत्वपूर्ण सुविधा के साथ, पंजाब के लोग मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के लिए अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News