'डेरा ब्यास' जाने वाली संगतों के लिए जरूरी खबर, सभी समागम इस तारीख तक रहेंगे रद्द
punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 09:52 AM (IST)
जालंधरः भारत में कोविड -19 माहामारी के कारण पैदा हुए हालात को देखते डेरा ब्यास के सभी सत्संग घरों में होने वाले सत्संग 31 मार्च, 2021 तक रद्द कर दिए गए हैं।
इस दौरान किसी भी सत्संग घर में डेरा ब्यास की तरफ से नामदान का प्रोग्राम नहीं होगा। वहीं संगत के आने पर पाबंदी रहेगी क्योंकि डेरे को भी बंद कर दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले अनलॉक-4 के तहत भी डेरा ब्यास ने एक नोटिफिकेशन जारी करके स्पष्ट किया था कि कोविड -19 के चलते सभी राधा स्वामी सत्संग घरों में 31 दिसंबर तक कोई सत्संग नहीं होगा।