श्री दरबार साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, जारी हुए नए Order

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 02:43 PM (IST)

अमृतसर : सचखंड श्री दरबार साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसजीपीसी सदस्य एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका ने कहा कि अब सचखंड श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में मोबाइल फोन बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस पवित्र स्थल को पिकनिक स्पॉट मानकर वीडियोग्राफी करते हैं। शरारती लोग वीडियो या रील बनाकर उनके गाने अन्य तरीकों से डालते हैं जो स्वीकृत नहीं है।

PunjabKesari

एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका ने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही हमें ऐसा फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि आजकल हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है, जिसमें कैमरा, वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग है और लोग इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि लोग नंगे सिर तस्वीरें भी ले रहे हैं जैसे कि यह कोई पिकनिक स्पॉट हो। इस दौरान उन्होंने लोगों को आदेश दिया कि गुरु घर की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए अपने मोबाइल फोन बंद करना जरूरी समझें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News