सरकारी नौकरी के चाहवान उम्मीदवारों के लिए अहम खबर, जल्द करें Apply

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 02:34 PM (IST)

लुधियाना : सरकारी नौकरी के चाहवान उम्मीदवारों के लिए अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गवर्नमेंट कॉलेज लुधियाना द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदनों की मांग की गई है। हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट सोसाइटी ( HEIS) सरकारी कॉलेज लुधियाना (पूर्व) द्वारा तीन लेक्चरर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है। आपको बता दें कि कंप्यूटर साइंस, गणित/स्टेटिस्टिक्स, डेटा एनालिटिक्स के पदों के लिए उम्मीदवार ढूंढे जा रहे हैं। यह पद बी.बी.ए. (बिजनेस इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप), बी.बी.ए. (लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट), और बी.एससी. (डेटा एनालिटिक्स) कार्यक्रम का हिस्सा है।   

इन पदों पर पात्रता की शर्तें और योग्यताएँ UGC/पंजाब विश्वविद्यालय/पंजाब सरकार के मानदंडों के अनुसार हैं। इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त, 2024 को दोपहर 12:00 बजे तक हाथ से/डाक के जरिए आवेदन जमा करवा सकते हैं। इसके बाद 2 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से इन पदों के लिए आवेदन करना वाले उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिया जाएगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News