ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर, खाने को लेकर जारी हुए ये निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 02:57 PM (IST)

फिरोजपुर : गर्मियों की छुट्टियों दौरान बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों में सफर करने वाले साधारण श्रेणी के यात्रियों को अब सस्ता व ताजा खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर डिवीजन की ट्रेनों में जनता के लिए सस्ता खाना शुरू हो रहा है।
इस खास खान को जनता खाना कहा जाता है जिसकी कीमत 15 रुपए होगी। इसमें 7 पूड़ी, सब्जी व आचार होगा। यह खाना स्टेशन के सभी स्टाल पर उपलब्ध होगा। फिरोजपुर मंडली के जम्मू तवी, अमृतसर, पठानकोट, जालंधर कैंट, जालंधर सिटी, लुधियाना, फिरोजपुर कैंट उधमपुर आदि रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए यह जनता खाना की सुविधा उपबल्ध है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए फिरोजपुर रेलवे मंडली की डी.आर.एम. सीमा शर्मा ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिए गए हैं। इस खाने को लेकर खान-पान स्टाल पर लगातार अधिकाकिरयों द्वारा औचक जांच की जा रही है ताकि सब को स्वच्छ व सही मात्रा और सही कीमत पर यह खाना मिले।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here