Passport बनवाने वालों के लिए अहम खबर, तुरंत करें ये काम...
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 03:04 PM (IST)
जालंधर : अगर आप भी अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, जांलधर क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ्तर 29 अक्तूबर को अपने दफ्तर में 'पासपोर्ट मेला’ का आयोजन कर रहा है।पासपोर्ट दफ्तर के प्रवक्ता ने बताया कि मेला पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए लगाया जा रहा है जिन्होंने विदेश में भारतीय दूतावासों द्वारा जारी आपातकालीन प्रमाणपत्रों पर भारत की यात्रा की है या निर्वासित हुए है जिन्होंने 31 मार्च 2024 तक पासपोर्ट के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है और उनके आवेदन किसी न किसी कारण से आर.पी.ओ., जालंधर के दफ्तर में लंबित है।
इसलिए आवेदकों को अपने लंबित पासपोर्ट आवेदनों के निपटारे के लिए 29.10.2024 को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ्तर, जालंधर में अपने संबंधित दस्तावेजों के साथ आने की अपील की गई है। इसके अलावा दफ्तर में इस दिन सामान्य ऑफलाइन और ऑनलाइन पूछताछ बंद रहेगी, इसलिए पासपोर्ट मेले में आने वाले आवेदकों के अलावा अन्य आवेदकों को इस दिन न आने की सलाह दी गई है ताकि वह अपनी सुविधा अनुसार आगे की तिथियों मे दफ्तर में आ सकते हैं। आम लोगों से कहा गया है कि वह अपने पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं के लिए सीधे विदेश मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल पर भी आवेदन करें और किसी भी एजैंट या बिचौलिए के संपर्क में न आएं इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए किसी भी दिन क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ्तर में सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे के बीच सपंर्क किया जा सकता है।