खिलाड़ियों के लिए अहम खबर : 41 साल बाद लागू हुई ये Policy, मिलेंगे कई फायदे
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 01:55 PM (IST)

चंडीगढ़ः खिलाड़ियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 41 साल बाद स्पोर्ट्स डे के अवसर पर स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू हो गई है। चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित द्वारा इसे नोटिफाई किया गया हैं। इस पॉलिसी के लागू होने से खिलाड़ियों को फायदा होगा। जानकारी के अनुसार इस पॉलिसी में 6 करोड़ रुपए तक का नगद पुरस्कार खिलाड़ियों के लिए रखा गया है। इसके साथ ही स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट को स्कोलरशिप के लिए अब 20 करोड़ बजट दिया गया है जो कि पहले 2 करोड रुपए था।
इसके साथ ही स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के इन्फ्रास्ट्रक्चर को आम लोग भी इस्तेमाल कर सकेंगे हांलाकि इसके लिए उन्हें फीस देकर मेंबरशिप लेनी होगी। वहीं अच्छे एथलीट्स तैयार करने वाले कोच को सम्मानित किया जाएगा। इंटरनेशनल एथलीट के अलावा नेशनल में मेडल दिलाने वाले कोचे को भी केश अवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर भी बनाए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here