Ludhiana वासियों के लिए अहम खबर, कल इन Areas में लगने वाला है लंबा बिजली Cut
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 05:22 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): महानगर से बेहद अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक कल यानि 28-8-23 दिन सोमवार को 11KV फीडर लुधियाना सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आवश्यक मरम्मत कार्यों के कारण बंद रहेंगे। इसके चलते शिवाला रोड, मलेरी गली, बाग वाली गली, ठाकुर द्वारा, रूपा मिस्त्री गली, हाफ कर्ता राम गली, तिलक नगर, गुलचमन गली, हजूरी रोड, नलवंदा गली, अहाता शेर जंग, इकबाल गंज चौक, खुड मोहल्ला, भागर मोहल्ला, रहमतुल्ला रोड, निम चौक, रेखो सिनेमा रोड, निज़ाम रोड, घोड़ा गली, नंदी केसर गंज चौक, नवा मोहल्ला आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी के साथ ही सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक गुरदेव अस्पताल, अग्र नगर एन्क्लेव, आदर्श कॉलोनी, ओरिसोम अस्पताल, मधुबन एन्क्लेव, इंद्रा कॉलोनी, एपेक्स नगर, भाई दया सिंह नगर, बरेवाल रोड में बिजली बंद रहेगी। वहीं सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निकटवर्ती मल्हार रोड क्षेत्र (फिरोजपुर रोड से हीरो बेकरी चौक) वेल कम पैलेस, फ्लेम्स मॉल, बराड़ आई हॉस्पिटल, गोपाल स्वीट्स, बर्गर किंग, केसर कॉम्प्लेक्स मधोक टायर्स आदि, सराभा नगर, गुरदेव नगर इलाकों में बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी PSPCL के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट से गोपाल शर्मा पिंटा द्वारा सांझी की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here