11वीं कक्षा में Admission लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 11:23 AM (IST)

पंजाब डेस्क: 11वीं कक्षा में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर सामने आई है। मंगलवाल यानी आज से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए एंट्रेस टेस्ट के रिजल्ट के बाद यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सेशन 2023-24 में 11वीं कक्षा में मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा। काउंसलिंग प्रकिया में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपने जिले के मेरिटोरियस स्कूल में बने काउंसलिंग सेंटर्स में जाकर हिस्सा ले सकते हैं। काउंसलिंग 25 से 31 जुलाई तक चलेगी। दाखिले के लिए 10वीं क्लास में जनरल, बीसी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 70 फीसदी और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 10वीं में 65 फीसदी अंक होने चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काउंसलिंग के लिए स्टूडेंट्स आधार कार्ड और 10वीं कक्षा का सर्टीफिकेट और रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट्स असली सर्टीफिकेट साथ लेकर आएं। स्टूडेंट्स मेरिट और सीटों के मुताबिक दाखिला ले सकते हैं। सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ क्वालिटी एजुकेशन फॉर पूअर एंड मेरिटोरियस स्टूडेंट्स ऑफ पंजाब की ओर से राज्यभर में चलाए जा रहे 10 मेरिटोरियस स्कूलों में सेशन 2023-24 में 11वीं क्लास में दाखिला दिया जाएगा।
वहीं स्टूडेंट्स को बता दें कि काउंसलिंग के लिए एक ही अवसर मिलेगा। खाली रहे पर वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। उसके बाद काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी की जाएगी। 10 फीसदी सीटें आटा-दाल स्कीम के तहत आने वाले उम्मीदवारों, 10 फीसदी सीटें फिजिकल हैंडीकैप्ड फीमेल उम्मीदवारों के लिए और मेल उम्मीदवारों के लिए 5 फीसदी सीटें रिजर्व हैं। मेरिटोरियस स्कूलों में जालंधर, अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना, पटियाला और मोहाली में नॉन मेडिकल की 300, मेडिकल और कॉमर्स की 100-100 सीटें हैं। इसी तरह फिरोजपुर, गुरदासपुर, संगरूर में नॉन मेडिकल की 300 सीटें हैं। इनमें लड़कों की 111, लड़कियों की 189, मेडिकल कॉमर्स में लड़कों की 32 और लड़कियों की 68 सीटें हैं। इसी तरह तलवाड़ा में केवल लड़कियों के लिए नॉन मेडिकल व मेडिकल की 35-35 और कॉमर्स की 30 सीटें हैं। लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, मोहाली, पटियाला, संगरूर और तलवाड़ा में 11वीं-12वीं में एडमिशन होगी। जानकारी के 933 फीमेल और 249 मेल कैंडिडेट्स काउंसलिंग के लिए पहुंचेंगे। बोर्ड द्वारा जारी किए परिणाम में 9000 से अधिका स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here