ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर, इस तारीख तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 09:33 AM (IST)

फिरोजपुर/जैतो(मल्होत्रा, पराशर): दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चल रहे काम के कारण 21 से 27 जून तक कई रेलगाडिय़ां प्रभावित होंगी। उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस ब्लॉक के कारण दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रैस, दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रैस, बरौनी-गोडिया-बरौनी एक्सप्रैस गाडिय़ां रद्द रहेंगी।
वाराणसी-लखनऊ सैक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रैस, उतरेटिया-सुल्तानपुर-उतरेटिया एक्सप्रैस गाडिय़ां रद्द रहेंगी, जबकि जम्मूतवी-बेगमपुरा एक्सप्रैस को बारस्ता लखनऊ, प्रतापगढ़़, वाराणसी निकाला जाएगा। कोलकाता-पटना एक्सप्रैस, दिल्ली जंक्शन-मालदा टाऊन एक्सप्रैस, देहरादून-हावड़ा एक्सप्रैस को बरास्ता लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी निकाला जाएगा। सिरसा-तिलकब्रिज हरियाणा एक्सप्रैस, अमृतसर-कलकत्ता एक्सप्रैस, जम्मूतवी-संभलपुर एक्सप्रैस, चंडीगढृ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रैस 21 व 22 जून को रद्द रहेंगी।
अमृतसर-सियालदाह के मध्य स्पैशल ट्रेन आज से चलेगी
ग्रीष्मावकाश में रेलगाडिय़ों मे रश को देखते हुए रेल विभाग अमृतसर-सियालदाह के मध्य 21 जून से स्पैशल ट्रेन चलाने जा रहा है। उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह ट्रेन अमृतसर से सुबह 5.55 बजे प्रस्थान करेगी और ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिद, अंबाला छावनी, सहारनपुर, नजीबाबाद जंक्शन, मोरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना जंक्शन, पटना साहिब, मोकामाह, क्यिूल जंक्शन, झाझा, मधुपुर जंक्शन और आसनसोल स्टेशनों से होते हुए बुधवार दोपहर 2.45 बजे सियालदाह पहुंचेगी।