पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर, भाखड़ा मैनेजमेंट ने दी बड़ी चेतावनी
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 02:37 PM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब के लोगों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। दरअसल, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन ने पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों को बड़ी चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत में चढ़ते साल के पहले 3 महीनों में मौसम वैज्ञानिकों द्वारा सामान्य से कम बारिश की आशंका जताई है। इस बीच बांधों में भी जलस्तर कम हो जाएगा। इसके मद्देनजर, भाखड़ा बांध प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने राज्यों को बड़ी चेतावनी जारी की है कि कम पानी के स्तर के कारण पानी संबंधित मांगों का अंदाजा लगाते हुए सावधानी बरतें।
अगर बारिश नहीं हुई तो पंजाब में बिजली और पानी का संकट भी पैदा हो सकता है। भाखड़ा बांध में इस समय पानी का स्तर इसकी कुल क्षमता का 43 फीसदी है, जोकि साल के इस समय में 10 सालों की औसत 61 फीसदी है। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि हम हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य राज्यों के साथ पानी की कम उपलब्धता का मुलांकन किया था और उन्हें उसके मुताबिक ही अपनी मांगे तैयार करने के लिए कहा गया था।
अधिकारी ने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश ने इस स्थिति को कुछ हद तक कम करने की कोशिश की है लेकिन किसी भी परेशानी से बचने के लिए हमें पहले से योजना बनाने की जरूरत है। गौरतलब है कि 3 जनवरी को भाखड़ा बांध में पानी की आवक 4700 क्यूसिक और निकासी 10,000 क्यूसिक थी, जबकि पौंग में पानी की आमद 2600 क्यूसिक और निकासी 13,000 क्यूसिक थी। फिलहाल आई.एम. एम.डी. 7 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 5 और 6 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है, जिस कारण कुछ राहत मिलने के आसार है।