आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों के लिए जरूरी खबर, इस तारीख से लगेंगे कैंप
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 06:10 PM (IST)

पंजाब डेस्क : आयुष्मान कार्ड बनाने वाले लोगों के लिए अहम खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य बीमा के तहत पंजाब के अधिक से अधिक लोगों को कवर करने के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी 24 मई, 2023 से योग्य लाभार्थियों को आयुष्मान भारत-मुखमंत्री सेहत बीमा योजना ई-कार्ड जारी करने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के विजन के अनुरूप लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस प्रमुख बीमा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बबीता ने कहा कि इस योजना के तहत राज्य भर में 900 से अधिक सरकारी और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज की पेशकश की गई है। उन्होंने कहा कि यह योजना 1600 प्रकार के इलाज तक पहुंच प्रदान करती है, जिसमें घुटने के प्रतिस्थापन, दिल की सर्जरी, कैंसर का इलाज आदि भी शामिल है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 16.65 लाख सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना-2011 (एस.ई.सी.सी.-2011) लाभार्थी परिवारों के लिए प्रीमियम की लागत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा 60:40 के अनुपात में सांझा की जा रही है, जबकि शेष 27.38 लाख लाभार्थी परिवार पूरी तरह से राज्य (राजकोष और विभागों) द्वारा कवर किए गए हैं। इस योजना के तहत अभी तक लगभग 79 लाख लाभार्थियों को ई-कार्ड प्राप्त हो चुके हैं।
सी.ई.ओ ने लोगों से आग्रह किया कि वे इन कैंपों का अधिक से अधिक उपयोग करें और योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य उपचार का लाभ उठाने के लिए अपने लाभार्थी कार्ड प्राप्त करें। लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड और परिवार प्रमाण, परिवार घोषणा फार्म, राशन कार्ड, लेबर कार्ड आदि सहित दस्तावेज लाने के लिए भी कहा। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत किसान, छोटे व्यापारी, स्मार्ट राशन कार्ड धारक, रजिस्ट्रड वर्कर, एस.ई.सी.सी. डेटा परिवार और रजिस्ट्रड पत्रकारों को शामिल किया हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here