New Year से पहले असलाह धारक करें ये काम, नहीं तो...

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 12:23 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): असलाह धारकों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, एडिशनल जिला मजिस्ट्रेट डा. निधि कुमंद बांबा ने बताया कि वर्ष 2019 में ई-सेवा पोर्टल शुरू होने से अब तक जिला फिरोजपुर के करीब 3784 लाइसैंस धारकों द्वारा असला लाइसैंस से संबंधित कोई भी सेवा पोर्टल द्वारा नहीं ली गई है जिस कारण उनका डाटा ई-सेवा पोर्टल पर अपडेट नहीं है।

 और जिन लाइसैंस धारकों ने ई-सेवा पोर्टल पर सितंबर 2019 से अब तक कोई सेवा अप्लाई नहीं की है उनको सूचित किया जाता है कि 1 जनवरी 2025 से पहले-पहले असला लाइसैंस से संबंधित जरूरी सर्विस नजदीकी सेवा केंद्र द्वारा अप्लाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर 3784 लाइसैंस धारकों ने 31 दिसम्बर 2024 तक असला लाइसैंस संबंधी सेवा केंद्र द्वारा कोई सर्वे अप्लाई नहीं की तो वह असुविधा के लिए वह खुद ही जिम्मेदार होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News