फौज और पंजाब पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक नौजवानों के लिए अहम खबर
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 02:20 PM (IST)

बठिंडा: पंजाब सरकार के रोजगार सृजन एवं ट्रेनिंग विभाग की संस्था सी-पाईट कैंप कालझराणी द्वारा जिला बठिंडा सहित श्री मुक्तसर साहिब और फाजिल्का के आर्मी-नेवी-एयर फोर्स और एस.एस. सी.जी.डी. (बी.एस.एफ, सी.आर.पी.एफ, आई.टी.बी.पी, असम राइफल्स, सी.आई.एस.एफ. और पंजाब पुलिस) में भर्ती होने के चाहवान लड़कों को फिज़िकल और लिखित पेपर का मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी ट्रेनिंग ऑफिसर कैप्टन लखविंदर सिंह ने साझा की है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कैप्टन लखविंदर सिंह ने बताया कि शिक्षार्थियों को बढ़िया क्लास रूम, खुला मैदान, रहने के लिए अच्छा आवास और स्वस्थ भोजन मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंप में अनुभवी शिक्षक एवं पी.टी. स्टाफ मौजूद हैं। प्रशिक्षण लेने के चाहवान लड़के 10वीं और 12वीं कक्षा के सर्टिफिकेटों की फोटो कॉपी, आधार कार्ड, ऑनलाइन आवेदन पत्र की फोटो कॉपी के साथ 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो, जाति और निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज़ लेकर बादल-लंबी मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव कालझराणी कैंप में किसी भी दफ्तरी काम-काज वाले दिन व्यक्तिगत रूप से सुबह 9 बजे पहुंच कर प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार शारीरिक प्रशिक्षण और लिखित पेपर की तैयारी करने वाले युवाओं को भोजन और रिहाइश मुफ्त दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक नौजवान 94641-52013, 95493-00001 और 94638-31615 पर संपर्क कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here