अहम खबर: जालंधर को इतने मोहल्ला क्लीनिकों की मिलेगी सौगात

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 04:30 PM (IST)

पंजाब डेस्क :  आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में 400 नए आम आदमी क्लीनिक खोलने जा रहे हैं। यह क्लीनिक 27 जनवरी को खोले जाएंगे। गौरतलब है कि इनमें से 32 आम आदमी क्लीनिक जालंधर में खुल रहे हैं। सेहत विभाग द्वारा इन क्लीनिकों में सभी काम पूरे होने का दावा किया जा रहा है। कई क्लीनिकों में सेहत चंडीगढ़ सेहत विभाग द्वारा दवाईयां भेजी गई हैं। 

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासकीय काम्पलेक्स में सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा के नेतृत्व में गत दिन  मंगलवार को एक ट्रेनिंग सेशन भी हुआ। इस सेशन में क्लीनिक के बारे जानकारी दी गई। जालंधर शहर में खोले जा रहे 32 क्लीनिकों में डाक्टरों की तैनाती भी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कई सेंट्रों में जिला परिषद डाक्टर व कईयों में सेंटर में पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के अधीन आने वाले डाक्टर तैनात किए गए हैं। इसके साथही फार्मासिस्ट सहित अन्य स्टाफ को भी तैनात कर दिया गया है। 

जिला सेहत विभाग के पास गत दिन चंडीगढ़ से क्लीनिकल असिस्टेंट कर्मचारी की तैनाती की लिस्ट भी पहुंची है। सेहत विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि शुक्रवार को  आम आदमी पार्टी क्लीनिक के  उद्घाटन के बाद से ही मरीजों को ओपीडी की सुविधा के साथ दवाओं की भी सुविधा मिलेगी।

जालंधर में इन एरिया में खुल रहे क्लीनिक-

अर्जनवाल, रायपुर रसूलपुर,  लसूड़ी, बिलगा, कोट बादल कलां, तलवण, जंडियाला, रुड़का कलां, पंडोरी निज्जरां, भुट्टरां, उग्गी, दयालपुर, रंधावा मसंदां, मल्लियां कलां, सरींह, रूपेवाल, दोसांझ कलां, नागर, बोलीना, जमशेर खास, रायपुर फराला, गोराया, बालोकी, गिद्दड़पिंडी, मौ साहिब, चिट्टी, धन्नेवाली, भार्गव कैंप, नागरा, गांधी नगर, बस्ती दानिशमंदा। गढ़ा एरिया के अलावा अन्य जगहों पर क्लीनिकल न खोलने के लिए रोष प्रदर्शन किए गए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News