अहम खबर : पुलिस ने सुलझाई Triple Murder Case की गुत्थी
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 10:45 AM (IST)
लुधियाना : गांव नूरपुर में रिटायर्ड ए.एस.आई. कुलदीप सिंह, उसकी पत्नी और बेटे की हत्या का मामला आखिर सुलझ गया है। कुछ दिनों पहले तलवंडी कलां के एक घर में गोलियां चलाने वाले युवक ने ही इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। तलवंडी कलां में वारदात के बाद पुलिस को जो रिवाल्वर बरामद हुई थी, वह मृतक रिटायर्ड ए.एस.आई. के बेटे की थी।
आरोपी मिथुन उर्फ प्रेमचंद है जिसे थाना फिल्लौर की पुलिस ने 2 दिन पहले काबू किया था। उससे हुई पूछताछ में यह अहम खुलासा हुआ था। हालांकि, फिल्लौर पुलिस ने लुधियाना पुलिस को सब कुछ बता दिया है जिसके बाद लुधियाना पुलिस आरोपी से पूछताछ के लिए भी गई थी लेकिन, अब आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उससे पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक 2 जून को फिल्लौर पुलिस ने एक प्रैसवार्ता की थी जिसमें पुलिस ने मिथुन उर्फ प्रेमचंद को काबू किया था। उक्त आरोपी ने फिल्लौर की 2 महिलाओं पर लूटपाट के लिए जानलेवा हमला किया था। उससे पूछताछ में पता चला था कि उसने दीनानगर में भी एक महिला की हत्या कर शव गटर में फैंक दिया था। जब पुलिस की पूछताछ और सख्त हुई तो पता चला कि मिथुन ने ही गांव नूरपुर स्थित रिटायर्ड ए.एस.आई. कुलदीप सिंह और उसकी पत्नी और बेटे की हत्या की थी। इस वारदात के बाद आरोपी फिल्लौर चला गया था।
इसके बाद फिर कुछ दिनों पहले आरोपी तलवंडी कलां गांव में गया था जहां उसने एक परिवार पर हमला कर दिया था। घर में कुत्ता भौंक रहा था, इसलिए उसने गोली मारकर उसे मार दिया था और परिवार के एक युवक पर भी गोली चलाई थी जोकि उसके मुंह से छूकर निकल गई थी। इसके बाद आरोपी को घर वालों ने पकडऩे का प्रयास किया था मगर आरोपी की रिवाल्वर नीचे गिर गई थी और वह मौके से फरार हो गया था। इस दौरान आरोपी का बाइक भी वहीं रह गया था जोकि थाना लाडोवाल की पुलिस ने बाइक और रिवाल्वर अपने कब्जे में ले लिया था। बाद में पता चला कि जो रिवाल्वर मिली थी, वह रिटायर्ड ए.एस.आई. कुलदीप सिंह के बेटे की थी। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद कई ओर खुलासे भी हो सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here