बोर्ड कक्षाओं की उत्तरपत्रिका की मार्किंग ड्यूटी को लेकर अहम खबर, जारी हुए ये निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 07:53 PM (IST)

लुधियाना : वार्षिक परीक्षा 2024 की उत्तर पेपरों की मार्किंग ड्यूटी संबंधी अहम खबर सामने आई है। लुधियाना जिला शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की सालाना परीक्षा-2024 चल रही हैं और 10वीं/12वीं के भी बहुत सारे पेपर हो चुके हैं, जिनकी मार्किंग लुधियाना में बने विभिन्न मार्किंग केंद्रों में शुरू हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें : लुधियाना में गरमाया माहौल, पुलिस और कांग्रेसी हुए आमने-सामने

लुधियाना जिला शिक्षा अफसर ने कहा कि उत्तरपत्रिका की मार्किंग के लिए ड्यूटी लगाकर भेजी जा रही हैं परन्तु कुछ स्कूलों में अध्यापक मार्किंग केंद्रों में अपनी हाजिरी नहीं दे रहे। जबकि उन्हें पता है कि उक्त काम समय पर होना बहुत जरूरी है। जिले के स्कूलों के अध्यापकों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो भी मार्किंग ड्यूटी में इस दफ्तर द्वारा लगाई जाती है, उसे हर हाल में लागू करवाया जाए। अगर इस काम में लापरवाही या देरी होने संबंधी दफ्तर को कोई पत्र प्राप्त होता है तो उसकी निजी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल की होगी। दफ्तर ने सभी को-ऑर्डीनेटर-कम-मार्किंग केद्र को भी लिखा है कि मार्किंग ड्यूटी के लिए किस भी कर्मचारी को अपने स्तर पर छूट न दी जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News